द्विज होने का मतलब क्या?


Today i come across a post on FaceBook as below.

🌹अपने जन्मदिन पर मे दिया गया परमगुरु ओशो का प्रवचन:..( 11 DEC 1970 )🌹

उस दिन से आपका जन्म शुरू हुआ जिस दिन से यह जिंदगी व्यर्थ दिखाई पड़नी शुरू हो जाए, उस दिन मैं कहूंगा आपकी असली जिंदगी शुरू हुई। आपका असली जन्म शुरू हुआ। और इस तरह के आदमी को ही द्विज, ट्वाइस बॉर्न। जनेऊ डालने वाले को नहीं। क्योंकि जनेऊ तो किसी को भी डाला जा सकता है।
द्विज हम कहते रहे हैं उस आदमी को जो इस दूसरी जिंदगी में प्रवेश कर जाता है। एक जन्म है जो मां-बाप से मिलता है वह शरीर का ही हो सकता है। कि और जन्म है जो स्वयं की खोज से मिलता है वही जीवन की शुरुआत है। इस जन्मदिन पर, मेरे तो नहीं कह सकता। क्योंकि मैं तो जीसस, बुद्ध और लाओत्से से राजी हूं। लेकिन इस जन्मदिन पर जो कि अ, ब, स, द किसी का भी हो सकता है। आपसे इतना ही कहना चाहता हूं कि एक और सत्य भी है। उसे खोजें। एक और जीवन भी है यहीं पास, जरा मुड़ें तो शायद मिल जाए। बस किनारे पर, कोने पर ही। और जब तक वह जीवन न मिल जाए, तब तक जन्मदिन मत मनाएं। तब तक सोचें मत जन्म की बात। क्योंकि जिसको आप जन्म कह रहे हैं, वह सिर्फ मृत्यु का छिपा हुआ चेहरा है। हां, जिस दिन जिसको मैं जन्म कह रहा हूं, उसकी आपको झलक मिल जाए, उस दिन मनाएं। उस दिन फिर प्रतिपल जन्म है, क्योंकि उसके बाद फिर जीवन ही जीवन है–शाश्वत, अनंत; फिर उसका कोई अंत नहीं है। ऐसे जन्म की यात्रा पर आप निकलें, ऐसी परमात्मा से प्रार्थना करता हूं…!!

मेरा इस पोस्ट पर comment.

हम सबका जीवन जैसे Treadmill पर दौड़ने जैसा है। उस ट्रेड्मिल पर दौड़ते दौड़ते एक साल होने को जन्मदिन कैसे कहा जा सकता है? जबकि मनुष्य होने का मतलब ही तब है जब हम उस दौड़ने से बाहर होकर जान जाएँ कि यह दौड़ने वाला शरीर मैं नहीं हूँ। मैं तो दृष्टा हूँ इसको देखने वाला। यह मनुष्य जीवन का चरम है और इसी को खोजने के लिए जन्म मिला है। इसको खोज लेना ही द्विज होना है क्योंकि हक़ीक़त में तुम वही हो। अब यह शरीर तुम्हारे लिए बेकार हो गया। जिस काम के लिए यह मिला था वह पूरा हो गया। अब प्रारब्ध के कारण जितना जी सकेगा जीवन जिया जाएगा। शरीर को भी आपके सहयोग की आवश्यकता है जीते रहने के लिए। कोई प्रधान मंत्री बन जाए तो उसकी सारी बीमारियाँ वैसे ही ठीक हो जातीं हैं क्योंकि जीवन का मज़ा तो अब है। लेकिन द्विज होने के पश्चात् आपका सहयोग शरीर को मिलना बंद हो जाता है। इसी को कबीर ने कहा है

कबीर मन मिरतक भया, और दुर्बल भया शरीर।

अब पीछे लागा हरी फिरे, क़हत कबीर कबीर॥


लेकिन हमारा अहंकार हमको दूसरों के साथ दौड़ में लगा देता है। कोई ज़्यादा तेज़ी से दौड़ रहा है तो अपने को शक्तिशाली, धनी या मशहूर समझने लगता है। कोई धीरे दौड़ रहा है तो अपने को कमजोर समझकर जी रहा है। दोनों ही भ्रम में हैं। इस अहंकार को मिटाया नहीं जा सकता क्योंकि यह मन की परछाई है। इसलिए मन को मिटाने के लिए ध्यान किया जाता है।

Photo by lilartsy on Pexels.com

होंश के छोटे से प्रयोग से आप भी इस अवस्था को समय के साथ अपने भीतर मौजूद पाएँगे। मेरे एक पोस्ट में इसके बारे में विस्तार से बताया है। लिंक पर क्लिक करके उसे भी पढ़ सकते हैं। 

इसके साथ ‘सहज जीवन के सूत्र’ पोस्ट में मैंने जीवन को कैसे जिया जाए की होंश के प्रयोग का प्रभाव देखने में आ सके, उसे भी पढ़ेंगे तो और भी बेहतर होगी आपकी आंतरिक यात्रा। अनंत शुभकामनाओं के साथ।

मेरे जीवन के अनुभव से मैं कहता हूँ कि दैनिक जीवन में होंश के प्रयोग के साथ साथ सहज जीवन भी यदि जिया जाए तो साधना की सरलता से सफलता भी बढ़ जाती है। ये दोनों एक दूसरे को मज़बूत करते जाते हैं।

worth following even today. For more about me and to connect with me on social media platforms, have a look at my linktree website for connecting with my social media links, or subscribe my YouTube channel and/or listen to the podcasts etc.

I begun with a simple awareness meditation and Zen meditation. You can begin with your choice of meditation or prayer according to your religion or choice today itself, because by procrastinating and postponing we have already lost a big part of our life. By practicing awareness meditation, living simple &authentic life and doing your job in hand to your best – you create favourable situations for growth of the seed within into a tree of consciousness.

Published by S K Verma (अकिंचन/Joshuto/چراگاہ)

This website and osholeela.in are created to share my experiences in personal spiritual journey of finding reality within through prayer and meditation. Logo design by Designer Monish C. and can be contacted at https://taplink.cc/work.monish Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for "fair use" for purposes such as criticism, commenting, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use. This video has no negative impact on the original works (It would actually be positive for them). This video is also for teaching/motivating purposes & not transformative in nature. This Channel Does not own the rights to these videos. However, if any content owners would like their images/videos removed, please contact us by email. Thank You! Disclaimer Credit : YouTube Channel Osho's Philosophy Basic schooling at St Joseph’s Higher Secondary School, completed Diploma in Civil and then passed Institution of Engineers (India) in Civil Engineering. Specialisation in Earthquake resistant design of Reinforced Concrete buildings. Served Government of India for 20+ years and taken voluntary retirement to embark upon long pending spiritual journey. Lived active social life, raising kids. Osho ( 阿闍黎 , 和尚 ) came in my life when Mr Chiman Singh Rathore, a telephone operator in local telecommunication department of Govt. of India visited my father wearing maroon robe in 1982 after taking sannyas from Osho and requested my father to do the same. I was witness of this whole conversation. He left 2-3 books of Osho on his table, and I started reading those books. I started practising the experiments that is suggested by Osho in those books and found then miraculous. I kept reading his books and started practising Zen meditation from next year. After 10 years I came to know about awareness meditation and started practising it during brushing. This meditation is miraculous. It has changed me completely over a period of 20 years. After retirement I got first Philosia moment in 2017. It is also called as Satori in Japanese Zen. And in October 2021 I am able to experience separation of soul from body means beyond body experience. This experience helps one recognise life prior to that moment as futile running on a treadmill. I started writing my experiences from March 2018, so that other people interested in spiritual journey could get benefit from my experiences as well as gain confidence that it happens and happening even today! So their efforts are not going to be in vain for sure- this confidence is a must to progress in this journey into the discovery of the unknown within. My Linktree https://linktr.ee/Joshuto to access me on social media sites. Osho pioneered concept of new-man and neo-sannyas. आंख के सामने पूर्ण प्रकट हो जाता। हाथ की सीमा है, आंख की सीमा नहीं है। कान की सीमा है, आंख की सीमा नहीं है। आंख असीम को भी आत्मसात कर लेती है, इसलिए हमने जाननेवालों को आंखवाला कहा, द्रष्टा कहा। और जानने की कला को दर्शन (Philosia) कहा। और जानने की विधि को अंतर्दृष्टि कहा। ये सब शब्द आंख से बने हैं। और ऐसा नहीं है कि भारत में ही ऐसा है; दुनिया में जितने भी शब्द बनाए गए हैं जाननेवाले के लिए वे सब आंख से बने हैं। जैसे अंग्रेजी में जाननेवाले को कहते हैं–सीअर, द्रष्टा। श्रोता नहीं कहते हैं। कान से नहीं बनाया शब्द। श्रोता नहीं कह सकते। कान की सीमा है। आंख में सारी इंद्रियां समाहित हैं। Formation of a Pearl is very similar to process of enlightenment of a person. Osho’s awareness meditation made all the difference in my life like a bivalve do for a drop of water. हंसा तो मोती चुगे।

Leave a comment

If you need further clarification on this post or if you wish to share your experience in this regard that may prove beneficial to visitors, please comment.

%d bloggers like this: